वैदिक संगोष्ठी के अंतर्गत सभी विषय समाहित हैं जो वैदिक धर्म शास्त्रों में सन्निहित हैं। वेद, वेदाङ्ग, धर्मशास्त्र, कर्मकाण्ड, इतिहास, पुराण, षडदर्शन, भक्ति, योग, सनातन धर्म, संस्कृति एवं परंपरा आदि से संबंधित समस्त विषयों पर संस्थान के विभिन्न आचार्यों के द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के मध्य संगोष्ठी का आयोजन किया जा सकता हैं।
यदि आप प्रशासनिक समूह, छात्र समूह, जाति समूह, व्यवसायी समूह, कैदी समूह, सेना, अथवा समाज के किसी भी वर्ग के मध्य कोई संगोष्ठी आयोजित करना चाहते हैं तो संस्था के आधिकारिक नंबर पर संपर्क करें अथवा ईमेल कर सकते हैं।