हमारे संस्था के प्रधानआचार्य पंडित श्री नर्मदेश्वर द्विवेदी गुरुजी एवं आचार्य श्री राजेश राजौरिया जी पिछले कई वर्षों से छात्रों को वैदिक विषयों की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं जिनमें मुख्यरूप से वेद, कर्मकाण्ड, धर्मशास्त्र, व्याकरण, ज्योतिष, पुराण एवं रामायण आदि शास्त्र हैं।
एक वर्ष पूर्व वृंदावन के ब्रजधाम कालोनी में पंडित श्री राजवंशी द्विवेदी वेद वेदांग विद्यालय के रूप में नए विद्यालय की स्थापना की गई जहां छात्रों को निशुल्क समस्त वैदिक शास्त्रों की शिक्षा प्रदान की जाती है।
संस्था का प्रयास है कि देश में अधिक से अधिक निशुल्क शिक्षा के लिए वैदिक गुरुकुलों की स्थापना हो जिससे देश में पुनः पूर्व की भांति समस्त वैदिक शास्त्रों का अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य व्यापक रूप से हो सके।
जो भी छात्र गुरुकुल में अध्ययन करना चाहता है वो संस्था के कार्यालय में संपर्क कर सकता है