Vedic Studio

आज का मानव जिस प्रकार से आधुनिक संचार के माध्यमों से जुड़ा है हमें उस तक सनातनधर्म की व्यावहारिक शिक्षा, वैदिक ज्ञान, जीवन पद्धति आदि पहुँचाने के लिए संचार के सभी माध्यमों का सहारा लेना पड़ेगा। जिससे अल्प समय मे करोड़ों लोगों तक वैदिक सनातनधर्म के शुद्ध स्वरूप का परिचय दिया जा सके।इसके लिए एक वैदिक स्टूडियो का निर्माण करने का लक्ष्य लिया गया है। इसमें पौराणिक कथाओं के साथ साथ महाभारत रामायण आदि वैदिक इतिहास का शुद्ध चित्रण तो किया ही जायेगा साथ ही कर्मकाण्ड सहित मानव के लिए नित्य आवश्यक धर्म को जीवन मे उतारने की शुद्ध विधि दिखाई जाएगी। जिससे समाज धर्म के नियमों को सिख कर उसे अपने जीवन मे उतार सके और अपने लौकिक पारलौकिक कल्याण का मार्ग प्रसस्थ कर सके। इस प्रकल्प के लिए हम सभी सनातनधर्मी हिन्दुओं को आह्वान करते हैं कि वो आगे आकर तन मन और धन से हमारा सहयोग करें।

Need – 35,00,000 Rupees For This Project